Honda Cars India ने नई City e:HEV से पर्दा हटा लिया है जो Hybrid इंजन के साथ आई है और एक लीटर पेट्रोल में अब ये सेडान 26.5 KM तक माइलेज देती है.
होंडा ने सिटी को पूरी तरह हाइब्रिड सिस्टम (Hybrid System) के साथ भारत में पेश किया है, ये सिस्टम पहले सिर्फ होंडा अकॉर्ड के साथ दिया गया था जो 2016 में पेश किया गया था.
जहां स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स - वी, वीएक्स और जैडएक्स में बेची जा रही है, वहीं सिटी ईःएचईवी सिर्फ बेस वेरिएंट वी और टॉप मॉडल जैडएक्स में पेश किया गया है.
इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने हाइब्रिड सिस्टम सिर्फ पांचवी जनरेशन सिटी के साथ उपलब्ध कराया है, वहीं प्रीमियम सेडान की चौथी जनरेशन अबतक केवल पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है.
नई होंडा सिटी ईःएचईवी के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इस बार लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आया है.
कार का इंजन 124 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसमें से 127 एनएम टॉर्क कार के पेट्रोल इंजन से मिलता है. हाइब्रिड सिस्टम मिलने के बाद कार का माइलेज पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ गया है
अब नई सिटी ईःएचईवी 26.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है. ये आंकड़ा कार का वजन 110 किग्रा बढ़ने के बाद मिला है. कार को तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जो ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल हैं.
इन मोड्स को रोडरी नॉब से बदला जा सकता है जिसकी मदद से कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावर से भी चलाई जा सकती है. कार के सभी पहियों में अपडेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.