बप्पी दा ने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए. इसके अलावा म्यूजिक की इंडस्ट्री में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम भी जाना जाता था.
मिथुन चक्रवर्ती के डांस को आवाज देने का काम भी इन्होंने ही किया था. आइए आपको बताते हैं कि बप्पी दा कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.
बप्पी दा के पास मुंबई में आलीशान घर है, जिसको उन्होंने करीब साल 2001 में खरीदा था और आज मार्केट में इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये मानी जा रही है.
अगर लग्जरी कारों की बात की जाए तो उनको गाड़ियों का भी काफी शौक था. उनके पास दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन कारें हैं.
उनके कार कलेक्शन में BMW से लेकर टेस्ला तक की कारें शामिल हैं. Tesla X मॉडल की कीमत करीब 55 लाख रुपये है.
अगर गोल्ड की बात की जाए तो बप्पी दा के पास सोने का कलेक्शन भी काफी माना जाता है. उनको हमेशा ही 7-8 गोल्ड चेन पहने हुए देखा जाता था.
बप्पी दा की अगर इनकम की बात करें तो वह एक घंटे के लाइव परफॉरमेंस के 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करते थे. इसके अलावा मूवी में गाने के लिए वह करीब 8 से 10 लाख रुपये तक चार्ज करते थे.
उनकी सालाना कमाई करीब 2.2 करोड़ रुपये थी और वह अपने पीछे करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं. इसके अलावा पर्सनल इनवेस्टमेंट 11.3 करोड़ रुपये का है.