फिल्म ‘भूल भुलैया 2’: कार्तिक, कियारा और तब्बू का हॉरर धमाल, जानें वीकेंड पर क्यों देखें अनीस बज्मी की फिल्म?
कार्तिक आर्यन की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन इतनी तगड़ी ओपनिंग ली है, जितनी ओपनिंग साल के पांचवें महीने तक बॉक्स ऑफिस पर कोई हिंदी फिल्म सितारा नहीं ले पाया
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कार्तिक आर्यन के अपने खुद के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसके पहले उनकी फिल्म ‘लव आजकल’ ने 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
फिल्म की नेट कमाई पहले दिन की करीब 14.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें शनिवार की दोपहर आखिरी आंकड़े आने तक थोड़ा बहुत फेरबदल भी हो सकता है।साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने मार्च महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसे साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग अब तक माना गया।
‘बच्चन पांडे’ के अलावा सिर्फ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ही ऐसी हिंदी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस साल 10 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की कमाई की है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से पहले रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आजकल’ ने उनके करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग 12 करोड़ रुपये की ली थी
कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी हिट अब तक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ रही है जिसने तो बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए कुल 108.95 करोड़ रुपये कमा लिए थे।